शाहबाद: पहले ताजिया उठाने को किया मना, बाद में फिर कोतवाली पहुंचकर ताजिया उठाने की मांगी अनुमति
July 03, 2025
शाहबाद। बीते दिनों शाहबाद कोतवाली में आगामी त्यौहार मोहर्रम को लेकर ताजियेदारों की बैठक की गई थी, जिसमें सीओ हर्षिता सिंह और कोतवाल पंकज पंत ने ताजियेदारों संग वार्ता कर जमीन से 12 फिट का ताजिया बनाए जाने को कहा था। शाहबाद के फर्राशान मोहल्ले के ताजियेदार अंजुम खा ने अपनी सेहत का हवाला देते हुए ताजिया नहीं बनाने को लेकर सीओ और कोतवाल को लिखित में दे दिया था। कई दिनों तक मोहल्ले के लोगों में यह प्रकरण चर्चा का विषय बना रहा। गुरुवार को अंजुम खान फिर से मोहल्ले के कुछ लोगों को लेकर कोतवाली पहुंचे और ताजिया बनाए जाने की अनुमति मांगी। जिस पर कोतवाल ने उनसे कहा कि आपने पहले लिखित में क्यों मना किया था कि हम ताजिया नहीं बनाएंगे। जिस पर अंजुम खा ने अपनी गिरती सेहत के बारे में बताया और कहा कि अब मोहल्ले के लोग ताजिया उठाना चाहते है। परंपरागत ताजिया होने के चलते उन्हें ताजिया बनाए जाने की अनुमति मिल गई। साथ ही 12 फिट का ताजिया बनाए जाने के भी निर्देश दिए गए। कोतवाल पंकज पंत ने बताया कि पहले ताजियेदार ने लिखित में मना कर दिया था कि ताजिया नहीं बनाएंगे बाद में आज आकर कहा कि हमारा परम्परागत ताजिया है मोहल्ले के लोग निकालना चाहते है।