गाजीपुर: डॉ० अनिल विश्वकर्मा बने एथलेटिक संघ गाजीपुर के चेयरमैन व डा० रूद्रपाल यादव महासचिव बने
July 14, 2025
गाजीपुर । गाजीपुर एथलेटिक्स संघ के चुनाव मे सर्व श्रीडा० अनिल विश्वकर्मा चेयरमैन,डॉ० मनोज कुमार उप चेयरमैन,अमरजीत सिंह अध्यक्ष व डॉ० रुद्रपाल यादव महासचिव चुने गये।इसके अलावा आनंद यादव उपाध्यक्ष,दिवाकर यादव कोषाध्यक्ष,लालबहादुर संयुक्त सचिव तथा दीनानाथ,प्रमीला,अच्छेलाल,शिवकुमार,ए एन राय,नागेन्द्र,राम अवध, रामपलट, रामाशीष, प्रतिमा, काशीनाथ, राजेन्द्र राजभर,सत्यम दूबे,अशोक कुशवाहा कार्यकारिणी के सदस्य चुने गये।पर्यवेक्षक के रूप मे उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स संघ के उपाध्यक्ष लक्ष्मीकांत शुक्ला व अमित कुमार राय मौजूद थे। आगामी सत्र में राज्य स्तरीय एथलेटिक्स क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता कराने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया।