शाहबाद। सोमवार को उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ उप शाखा शाहबाद के तहसील अध्यक्ष राहुल कुमार के नेतृत्व में तहसीलदार अमित कुमार को एक ज्ञापन सोपा ज्ञापन में मांग की गई की जनपद हापुड में जिलाधिकारी के अधीनस्थ के प्रति अपमानजनक एवं दमनात्मक व्यवहार एवं बिना जांच के ही झूठी शिकायत पर उत्पीडनात्मक कारवाई में लेखपाल सुभाष मीणा की मृत्यु हो गई है। इस घटना से प्रदेश के समस्त लेखपाल आहत है।
ज्ञापन में बताया गया है कि आजकल कुछ अधिकारियों द्वारा अधीनस्थों को सार्वजनिक रूप से अपमानित करने एवं दण्डित करने की प्रवृत्ति बढ़ रही है, जिससे कर्मचारी तनाव व डिप्रेशन के मध्य नौकरी कर रहे है। नौकरी में बढ़ते कार्य के साथ ही अधिकारियों के व्यवहार के कारण कर्मचारियों का स्वास्थ एवं पारिवारिक जीवन बिगड़ रहा है।ज्ञापन में मांग की गई है कि मृतक के आश्रितों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाए।मृतक आश्रित को योग्यता अनुसार सरकारी सेवा में नियुक्ति तत्काल की जाए।जांच रिपोर्ट शीघ्र प्राप्त कर दोषियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जाए।समस्त अधिकारियों को अधीनस्थ के साथ मानवीय एवं सम्मानजनक व्यव्हार करने के निर्देश निर्गत किये जाएं। ज्ञापन देने वालों में तहसील अध्यक्ष राहुल कुमार, तहसील मंत्री रमन कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय कुमार,कनिष्ठ उपाध्यक्ष तौकीर अहमद कोषाध्यक्ष, गौरव कुमार, उप मंत्री मनोज यादव, ऑडिटर सुनित कुमार शामिल रहे।