उन्नाव। अखिल विश्व अखंड सनातन सेवा संस्थान ने शिक्षिका स्नेहिल पाण्डेय को अपना राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया है। नीति आयोग, भारत सरकार के अंतर्गत रजिस्टर्ड इस संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ नरेंद्र त्रिपाठी ने उत्तर प्रदेश से शिक्षिका के चयन की बात साझा की।
संस्था के द्वारा सनातन धर्म के प्रचार प्रसार तथा वैदिक शिक्षा पद्धति के प्रसार एवं सुंदर आचार, व्यवहार से संबंधित तथा भारत की पुरानी संस्कृति को अक्षुण्ण रखे जाने का कार्य किया जा रहा है । राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र त्रिपाठी ने बताया संस्था का प्रमुख कार्यालय पुणे में है।
और उत्तर प्रदेश की सर्वाधिक युवा राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त, महिला शिक्षिका के रूप में स्नेहिल पांडे ने एक कीर्तिमान स्थापित किया है और बालिका शिक्षा में अभूतपूर्व योगदान दिया है ।
उनके द्वारा प्रतिवर्ष बालिकाओं को साइकिल वितरण तथा गुठली बैंक के जैसे पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम चलाए जाने एवं विदेश तक भारत से, उन्नाव जनपद का नाम रोशन करने आदि से प्रभावित होकर एवं सोशल मीडिया पर उनकी छवि को देखते हुए उन्होंने स्वेच्छा से स्नेहिल पांडे को राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया है । ज्ञात हो कि मिशन शक्ति के पोस्टर बैनर में पिछले चार वर्षो से स्नेहिल पांडे का चेहरा सरकार के प्रसार प्रसार के रूप में है और उनके द्वारा लगातार बालिका सुरक्षा एवं बालिका शिक्षा पर कार्य किया जा रहा है ।
नरेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि अखिल विश्व अखंड सनातन सेवा संस्थान के माध्यम से वह पुरातन वैदिक संस्कृति तथा नैतिक मूल्यों पर बल देने जैसी शिक्षा का प्रचार प्रसार करेंगी। इस जिम्मेदारी पद के लिए प्रथम पसंद बनी स्नेहिल पांडे ने भी कहा कि वह निश्चित रूप से सनातन धर्म के प्रचार प्रसार हेतु जो भी बन सकेगा,करने हेतु शैक्षिक नवाचार के तरीके अपनाएंगी। अन्य पदाधिकारी गणों ने भी इस बात पर हर्ष व्यक्त किया।