रामनगर/बाराबंकी। श्रावण मास के पावन अवसर पर लोधेश्वर महादेवा धाम में होने वाले ऐतिहासिक श्रावण मेले को लेकर तैयारियां अंतिम लगभग पूरी कर ली गई हैं। शनिवार को महादेवा ऑडिटोरियम में जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय की अध्यक्षता में एक अहम बैठक आयोजित हुई।बैठक में साफ निर्देश दिए गए कि श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा और भावनाओं का विशेष ध्यान रखा जाए। डीएम ने कहा कि अधिकारी और पुलिसकर्मी श्रद्धालुओं के प्रति विनम्र रहें, उनके हर प्रश्न और परेशानी का समाधान प्राथमिकता पर करें। डीएम ने तालाब की नियमित सफाई, जलस्तर संतुलन, शौचालयों की स्वच्छता और विद्युत सुरक्षा की निगरानी के निर्देश भी दिए।
एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने स्पष्ट किया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। मंदिर परिसर, मार्गों और पार्किंग स्थलों पर विशेष निगरानी रखने को कहा गया है। गर्भगृह में ड्यूटी दो-दो घंटे में बदलेगी, जबकि चेन स्नेचिंग रोकने के लिए विशेष दस्ता तैनात किया गया है।एडिशनल एसपी उत्तरी विकास चंद्र त्रिपाठी ने जानकारी दी कि मेला क्षेत्र को 4 जोन और 9 सेक्टर में विभाजित किया गया है। कुल 1100 पुलिसकर्मियों की तैनाती, 7 पार्किंग स्थल, महिला सब-इंस्पेक्टरों की तैनाती और केसरीपुर से मंदिर तक विशेष ड्यूटी की व्यवस्था की गई है। सोमवार को भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।अपर जिलाधिकारी अरूण सिंह, सीएमओ डॉ. अवधेश यादव, एसडीएम विवेकशील यादव, सीओ गरिमा पंत, इंस्पेक्टर अनिल पांडे, चैकी प्रभारी संतोष त्रिपाठी समेत सैकड़ों अधिकारी व सुरक्षाकर्मी इस धार्मिक आयोजन को भव्य, शांतिपूर्ण और सुरक्षित बनाने में जुटे हैं।श्रद्धा और प्रशासन के इस अद्भुत समन्वय से यह स्पष्ट है कि लोधेश्वर महादेव की नगरी एक बार फिर लाखों शिवभक्तों की आस्था का केंद्र बनेगी, जहां व्यवस्था, सुरक्षा और सेवाकृसब कुछ शिवभक्तों के चरणों में अर्पित होगा।