उन्नाव । जिले के औरास थाना क्षेत्र के वैरी गांव में बृहस्पतिवार को एक दुखद घटना सामने आई। वाल्मीकि पुत्र स्वर्गीय राजा राम ने अपने बाग में आम के पेड़ से रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
ग्रामीणों ने इस घटना की जानकारी वाल्मीकि के भाई सुनील को दी। सूचना मिलते ही सुनील मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए शव को पेड़ से उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सुनील ने थाने में तहरीर देकर अपने भाई की पत्नी पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। उनके अनुसार, उनके भाई का विवाद पत्नी से घरेलू मामलों को लेकर चल रहा था। सुनील को आशंका है कि उनके भाई ने इसी परेशानी के कारण आत्महत्या की है।पुलिस मामले की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। स्थानीय प्रशासन ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है।