उन्नाव। जिले के गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र के गांव सन्नी के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ। अमर शहीद गुलाब सिंह लोधी स्कूल जा रही हाई स्कूल छात्रा दिव्यांशी की क्रेन की टक्कर से मौत हो गई।
दिव्यांशी साइकिल से स्कूल जा रही थी तभी क्रेन ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वह सड़क पर गिर गई और गंभीर चोटों के कारण मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई। दिव्यांशी के पिता का नाम शिवकुमार है।इस घटना की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। दुखद बात यह है कि दिव्यांशी की मौत का समाचार सुनकर उसकी छोटी बहन अंजलि ने जहर पी लिया। अंजलि की हालत नाजुक है। उसे पहले न्यू इंडिया हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। वहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति देखते हुए कानपुर रेफर कर दिया।
घटना के बाद परिजन और आसपास के गांव के लोग गुस्से में आ गए। कुछ अराजक तत्वों ने अफवाह फैलाकर उन्नाव-कानपुर गंगा बैराज मार्ग को जाम करने का प्रयास किया। हालांकि, प्रशासन के हस्तक्षेप से स्थिति नियंत्रण में आ गई।
मौके पर नायब तहसीलदार, सीईओ सफीपुर, थाना दही, थाना अचलगंज कोतवाल, थाना गंगा घाट कोतवाल और चैकी इंचार्ज गंगा बैराज प्रशासन पहुंचे। उन्होंने मामले को शांत कराया और जाम खुलवाया।