Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

लखनऊ: भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) के पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक मध्य जोन के अध्यक्ष की अध्यक्षता में संपन्न हुई


लखनऊ । अखिल भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन की राष्ट्रीय सचिव, नवनियुक्त प्रभारी एनएसयूआई उत्तर प्रदेश देवकी पटेल की उपस्थिति में रविवार के दिन प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) के पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक मध्य जोन के अध्यक्ष अनस रहमान की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक का संचालन एनएसयूआई मध्य जोन के प्रदेश महासचिव शुभम खरवार ने किया।

बैठक से पूर्व देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि के मौके पर देवकी पटेल ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। बैठक में एनएसयूआई संगठन से युवाओं को जोड़ने तथा और अधिक मजबूत बनाने के लिए विस्तृत चर्चा हुई।

बैठक को सम्बोधित करते हुए नव नियुक्त प्रभारी देवकी पटेल ने छात्रों से जुड़े प्रत्येक मुद्दों को गंभीरता से लेने तथा उनके हक और अधिकारों के लिए संघर्ष करने के लिए कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया। 

बैठक के उपरान्त आयोजित प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई की राष्ट्रीय सचिव, नवनियुक्त प्रभारी उत्तर प्रदेश देवकी पटेल ने कहा कि योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में 5000 सरकारी विद्यालयों को बंद करने संबंधी निर्णय से समाज के गरीब, दलित शोषित वर्ग के लोग अपने बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित हैं, उन्हें डर है कि विद्यालयों के बंद होने से उनके बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो जाएगा। 

उन्होंने कहा कि प्रदेश के करोड़ों नौनिहालों के भविष्य को दृष्टिगत रखते हुए योगी सरकार के उक्त फैसले के खिलाफ सबसे पहले भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) के कार्यकर्ताओं के साथ प्रदेश के अन्य विपक्षी दलों एवं संगठनों के द्वारा प्रदर्शन किया गया एवं न्यायालय में वाद दाखिल किया गया जिसके परिणामस्वरूप न्यायालय द्वारा फिलहाल सरकारी विद्यालयों को मर्ज करने पर रोक लगा दी गई है।

देवकी पटेल ने कहा कि जब से भारतीय जनता की पार्टी की सरकार आई है प्रदेश में बेरोजगार युवाओं की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में विश्वविद्यालयों के अनुसूचित जातिध्जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के छात्र छात्राओं छात्रवृत्ति के लाभ से वंचित रखा जा रहा हे।  

प्रेसवार्ता को आगे सम्बोधित करते हुए देवकी पटेल ने कहा कि न्यायालय ने वर्ष 2018 छात्रसंघ चुनाव कराने की मंजूरी दे दी है, लेकिन प्रदेश की भाजपा सरकार छात्र संघ चुनाव नही करा रही है। सरकार को भय है कि छात्र संघ चुनाव से चुने हुए छात्र नेता कहीं इस सरकार की ध्वस्त शिक्षा व्यवस्था, बेरोजगारी एवं छात्रों के जुड़े अन्य मुद्दों के खिलाफ आंदोलन न कर दें। 

प्रेस वार्ता में प्रदेश अध्यक्ष एनएसयूआई यूपी सेंट्रल अनस रहमान, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सचिन रावत, एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष आर्यन मिश्रा, सौरभ सिंह, आकाश अवस्थी, आफताब जाफरी, प्रदेश महासचिव आर्यन मिश्रा, शुभम खरवार, दिव्यांश शुक्ला,  प्रदेश सह सचिव शिवम् मिश्रा, जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव, शहर अध्यक्ष शान मोहम्मद, इकाई अध्यक्ष लखनऊ विश्वविद्यालय राणा सुधांशु शर्मा एवं इकाई अध्यक्ष बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय तनु आर्या आदि की मुख्य रूप से उपस्थित रही।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |