लखनऊ: बीकेटी में सिपाही की पत्नी ने की आत्महत्या,साड़ी का फंदा बनाकर पंखे से लटकी,मौत, एक साल पहले दोनों ने की थी लव-मैरिज
July 27, 2025
लखनऊ। लखनऊ कमिश्नरेट उत्तरी जोन के बीकेटी थाना क्षेत्र में एक सिपाही की पत्नी ने साड़ी का फंदा डालकर पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। बीकेटी थाने के पास ही दोनों रहते थे, अनुराग सिपाही की पत्नी ने आत्महत्या करने से पहले इंस्टाग्राम सोशल अकाउंट मीडिया पर पति और ससुराल वालों पर मारने-पीटने का आरोप लगाया है। मृतक पति के साथ बीकेटी आयी थी, सिपाही अनुराग बीकेटी थाना के पास ही लालता सिंह के यहां किराए पर कमरा लेकर रहता रहा है, मृतका की पहचान सौम्या कश्यप उम्र 25 वर्ष के रूप में हुई हैं। उसने अपने सिपाही पति अनुराग कुमार पर दूसरी शादी करने के लिए उससे मारपीट करने का आरोप लगाया, रविवार को उसने अपने कमरे में पंखे पर दुपट्टे के सहारे लटककर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले सौम्या ने इंस्टाग्राम पर दो वीडियो पोस्ट किये थे, इन वीडियो में उसने अपने पति और ससुराल वालों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया, उसने बताया कि उसके ससुराल वाले पति की दूसरी शादी कराना चाहते थे। साथ ही उसके जेठ ने उसे मारने की धमकी भी दी थी। जानकारी के अनुसार, अनुराग और सौम्या ने लगभग एक वर्ष पहले मंदिर में प्रेम विवाह किया था। सौम्या कुछ दिन पहले ही अपने मायके से आई थी। यहां दोनों लालता सिंह के मकान में किराये पर रहते थे। वर्तमान में अनुराग बीकेटी थाने पर ईगल मोबाइल में तैनात हैं। वहीं बीकेटी पुलिस ने मामले की जानकारी मृतका के परिजनों को दे दी, परिजन मैनपुरी से लखनऊ के लिए रवाना हो गए। पुलिस का कहना है कि तहरीर प्राप्त होने पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।