लखनऊ: बीकेटी के ढिलवासी में उच्चीकृत राजकीय हाईस्कूल का शिलान्यास! क्षेत्र की शिक्षा व्यवस्था को मिलेंगी मजबूती - योगेश शुक्ला
July 10, 2025
लखनऊ। लखनऊ जिले के बीकेटी विधानसभा क्षेत्र के ढिलवासी गाँव में एक महत्वपूर्ण समारोह में उच्चीकृत राजकीय हाईस्कूल शिक्षण संस्थान के निर्माण कार्य का बीकेटी विधायक योगेश शुक्ला ने शिलान्यास और भूमि पूजन किया। इस अवसर पर प्राचीन महादेव मंदिर में दर्शन-पूजन भी किये, और राजा टीकन नाथ पासी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर वृक्षारोपण किया। विधायक योगेश शुक्ला ने कहा कि इस ऐतिहासिक क्षण को क्षेत्र के लिए अत्यंत हर्ष और गौरव का विषय है,क्योंकि यह कदम क्षेत्र की शिक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने की दिशा में उठाया गया है, इस बहुप्रतीक्षित विद्यालय के निर्माण से स्थानीय बच्चों के उज्ज्वल भविष्य का मार्ग प्रशस्त होगा। वहीं आयोजकों ने विश्वास व्यक्त किया कि इस संस्थान की स्थापना से क्षेत्र के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने में सुविधा होंगी और यह गाँव तथा आस-पास के क्षेत्र के सर्वांगीण विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। इस दौरान पर विधायक योगेश शुक्ला,इटौंजा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र लोधी, प्रधान सुचिता सिंह, प्रधान प्रतिनिधि अनुज सिंह, विक्रम राम राजेश ,संतोष, जिला पंचायत सदस्य दिनेश लोधी, अंशु त्रिवेदी , ललित सिंह, राम शंकर, आशीष शुक्ला, विनोद बीडीसी, बल्ला महाराज, ज्ञानेंद्र सिंह , राजेश मास्टर, सोमनाथ प्रताप सिंह, सुयेश शुक्ला, पुत्तू मिश्रा, देवनारायण सिंह सहित अन्य कई लोग मौजूद रहें।