अमेठीः कालिकन धाम मंदिर के पास लगा कचरों का ढेर, जिम्मेदार मौन
July 04, 2025
अमेठी। जिले में 1 जुलाई से 31 जुलाई तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान कार्यक्रम चलाया जा रहा है इस कार्यक्रम का उद्देश्य क्षेत्र की गंदगी को साफ कर शुद्ध वातावरण और मच्छर मुक्त क्षेत्र बनाने का उद्देश्य माना जाता है। जिसके कारण क्षेत्र में बीमारी की रोकथाम हो सके वायरल बीमारी फैल ना सके। लेकिन संग्रामपुर विकासखंड क्षेत्र के पवित्र धाम कालिकन धाम के मंदिर के पास बहुत बड़ा कचरा का ढेर लगा हुआ है। अब देखना है इस कचरे का ढेर का जिम्मेदार किसे माना जाए? मंदिर पर आने वाले दर्शनार्थी या कालिकन समिति कि ग्राम पंचायत या विकासखंड लेकिन इस कचरे का जिम्मेदारी कोई नहीं ले रहा है। कालिकन धाम में प्रतिदिन सैकड़ो दर्शनार्थी कालिकन आते हैं। मां कालिका की पूजा अर्चना करते हैं मंदिर पर चढ़ने वाले माला फूल अगरबत्ती साफ सफाई के कचरे इसी स्थान पर एकत्रित कर दिया जाता है जो आज विशाल कचरे का ढेर बन चुका है। लेकिन इस कचरे का साफ सफाई नहीं किया जा रहा है। इस कचरे से पर्यावरण प्रदूषण का सीधे प्रभाव पड़ रहा है लेकिन इसमें सामाजिक जिम्मेदारी भी होनी चाहिए जिससे कालिकन धाम को कचड़ा मुक्त बनाया जा सके लेकिन नैतिक जिम्मेदार चुपचाप बैठे रहते हैं और कुछ करते नहीं है मतलब यह है की समस्या का समाधान ना करके उसे नजर अंदाज किया जा रहा है। कालिकन धाम में आने वाले पर्यटक इस कचरे के ढेर को देखकर साफ सफाई को लेकर जिम्मेदार को दोषी बताते हैं। कालिकन धाम आए दर्शनार्थियों ने बताया कि इस समय संचारी रोग नियंत्रण अभियान चल रहा है इसके बाद भी कार्यक्रम धाम में साफ सफाई नहीं की जा रही है।