गुरसहायगंज/कन्नौज। मंगलवार को दिन मे युवती अचानक घर से गायब हो गयी। युवती की माँ ने अपनी गैर मौजूदगी मे रंजिश के चलते बेटी के अपहरण किये जाने की शंका व्यक्त की है।
गाँव निवासी लगभग बीस वर्षीय युवती मंगलवार को अचानक दिन के लगभग साढ़े दस बजे गायब हो गयी। युवती की मां ने बताया कि मंगलवार होने के चलते वह लगभग एक घंटे के लिए हनुमान मंदिर प्रसाद चढ़ाने गयी थी। घर मे बेटी अकेली थी। वापस घर आने पर बेटी नहीं मिली जबकि बिना पढ़ी लिखी बेटी का कहीं भी आना जाना नही था।आस पास के लोगों से पता लगाए जाने पर सभी ने उसे न देखे जाने की बात कही।इसके बाद अपने सभी करीबी रिश्तेदारों और पति के दोस्तों से फोन कर और व्यक्तिगत मिलकर जानकारी की।आस पास क्षेत्र मे बहुत ढूँढने की कोशिश की किंतु कोई पता नही लग सका।गायब युवती की मां के अनुसार उनके पति बुधवार को एफ आई आर दर्ज कराने गए हैं। कुछ दिनों पहले उनके पति से गाँव के कुछ लोगों से विवाद के चलते रंजिश हो गयी थी। अस्तु अपहरण भी किये जाने की आशंका है। पीड़िता ने कार्यवाही किये जाने हेतु गुहार लगाई है।