छिबरामऊ/कन्नौज। प्रदेश में सरकारी विद्यालयों के मर्ज रसोइओं की छटनी एवं बच्चो की शिक्षा अधिकार के उल्लघन के विरोध में ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौपा ।
समाजवादी महिला सभा जिला अध्यक्ष, कंचन कनौजिया प्रदेश सरकार के उस निर्णय पर गहरा विरोध दर्ज कराती हैं, जिसमें प्रदेश के हजारों प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों को जबरन मर्ज किया जा रहा है, और साथ ही लाखों रसोइयों को रोजगार से वंचित किया गया है।सभी प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के मर्ज की प्रक्रिया को तत्काल प्रभाव से रोका जाए। सभी रसोइयों को पुनः बहाल किया जाए, उन्हें सम्मानजनक मानदेय, नियमित नियुक्ति तथा सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जोड़ा जाए। त्ज्म् कानून के अनुसार प्रत्येक बस्ती में 1 किमी की परिधि में प्राथमिक विद्यालय और 3 किमी के दायरे में उच्च प्राथमिक विद्यालय की व्यवस्था पुनः सुनिश्चित की जाए।कंचन कनौजिया जिला अध्यक्ष महिला सभा समाजवादी महिला सभा आपसे निवेदन करती हैं कि शिक्षा के अधिकारा अधिनियमै महिला स के द्वारा जो मुलभूत सुविधाएं गरीब, पिछड़े नौनीहालो को मिलनी चाहिए उससे उनको इस मौके पर उमेश पाल विधानसभा अध्यक्ष सतीश यादव रीना दिवाकर मौर्य, नेहा यादव कमलेश शाक्य, किरन यादव, माधुरी, सुनीता सिंह, विमला देवी, बॉबी यादव, रश्मि प्रजापति, शैलेन्द्र सिंह, विक्रम एडवोकेट, दिनेश एडवोकेट, रजनीश एडवोकेट, विजेंद्र एडवोकेट, आदि लोग मौजूद रहे।