मिर्जापुर: कृषक प्रशिक्षण व निवेश वितरण कार्यक्रम का आयोजन
July 23, 2025
मिर्जापुर। जिले के बरकछा स्थित काशी हिन्दू विश्वविद्यालय कृषि विज्ञान केन्द्र में बुधवार को अनुसूचित जाति उप परियोजनान्तर्गत कृषक प्रशिक्षण एवं निवेश वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि मझवां विधायक सुचिस्मिता मौर्या एवं अध्यक्षता केन्द्र के अध्यक्ष प्रो.श्रीराम सिंह ने किया। प्रो.श्रीराम सिंह ने खरीफ सीजन की दलहनी, तिलहनी और खाद्यान्न फसल उत्पादन एवं प्रबंधन पर विस्तृत जानकारी दिये। किसानो को सलाह दिये कि अपने क्षेत्र की अनुकूलता और कृषि जलवायु अनुकूल तकनीक,फसल और प्रजातियों का चयन करें। कार्यक्रम में मुख्य अतिथिए हाथों द्वारा अन्न भण्डारण कोठी,पावर स्प्रेयर,फूड प्रोसेसर यूनिट,पतीला,फावड़ा, कुदाल, हंसिया,खुरपा आदि वितरण किया गया। मुख्य अतिथि ने आह्वान किया कि कम अवधि मे होने वाली फसलोंध् प्रजातियों की खेती करके अधिक उत्पादन, समय के साथ ही पानी की बचत के साथ ही अधिक मुनाफा ले सकते हैं। आशा है कि आज वितरित किये गये सामानों का समुचित उपयोग करके अपने जीवन स्तर मे सुधार अवश्य लायेंगे। कार्यक्रम मे उपस्थित अतिथियों का स्वागत और आभार केन्द्र के अध्यक्ष प्रो श्रीराम सिंह ने किया। कार्यक्रम में लगभग 200 किसानोंध् महिलाओंध् ग्रामीण युवाओं ने भाग लिया। अंत में धन्यवाद प्रस्ताव के साथ कार्यक्रम के समापन की घोषणा हुई।