संग्रामपुर: दलदल बनी सड़क नाली निर्माण की मांग
July 30, 2025
संग्रामपुर/अमेठी। जिले के विकासखंड संग्रामपुर क्षेत्र के ग्राम सभा जरौटा में उत्तर गांव- जरौटा मार्ग पर रवीन्द्र पाण्डेय के घर से लगभग 200 मीटर दूर तेज बहादुर मिश्रा के घर तक सड़क दलदल बनी हुई है।इस रास्ते पर आने-जाने वाले राहगीर अपना रास्ता बदल रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क किनारे नाली निर्माण हो जाता तो सड़क पर जलजमाव न होता और बरसात का पानी बड़ी आसानी से निकल जाता।गांव निवासी तेज बहादुर मिश्रा ने बताया कि इस मार्ग पर पानी भरने से राहगीरों को समस्या हो रही है उत्तर गांव जाने के लिए तीन किलोमीटर दूर परिक्रमा करके जाना पड़ रहा है। निवासी राहुल मिश्रा ने कहा इस समस्या को लेकर प्रशासन को कई बार अवगत कराया गया। लेकिन प्रशासन के कान में जूं नहीं रेंगी जिसका दुष्प्रभाव इस राह के राहगीरों पर पड़ रहा है। दयाराम कोरी ने बताया कि बरसात के दिनों में इस रास्ते पर आने जाने में बड़ी समस्या हो रही है यदि सड़क के किनारे नाली निर्माण हो जाता तो सड़क पर पानी नहीं भरता और राहगीर इस रास्ते से आसानी से आते जाते।इस समस्या को लेकर ग्राम सभा प्रधान जरौटा मंशाराम मिश्रा से जानकारी ली गई तो उन्होंने दावा किया की 5 ट्रॉली ईंट इस रास्ते पर डलवाया है। लेकिन ग्रामीणों ने बताया कि सड़क पर जलजमाव बना हुआ है रास्ता दलदली बन गया है और पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है।