संग्रामपुर: लापरवाह वन्य जीव संरक्षण विभाग! बंदर की हुई मौत
July 30, 2025
संग्रामपुर/अमेठी। थाना संग्रामपुर क्षेत्र में आज 11000 वोल्टेज की चपेट में आने से दो बंदर की मौके पर मौत हो गई। क्षेत्र के भिटहरी मजरा सहजीपुर के पास आज सुबह करीब 7 बजे दो बंदर 11000 हाई वोल्टेज की चपेट में आने से घायल हो गए। ग्रामीणों ने वन विभाग पशु चिकित्सा विभाग को फोन के माध्यम से जानकारी दी लेकिन वन विभाग ने जिम्मेदारी लेने से सीधे मना कर दिया वहीं पशु स्वास्थ्य विभाग की भी टीम मौके पर नहीं पहुंची। एक बंदर तत्काल मर गया वहीं दूसरा घायल था इसके इलाज के लिए ग्रामीण तड़प रहे थे। लेकिन प्रशासन द्वारा ग्रामीणों की बात अनसुनी करने के कारण बंदर की मौत हो गई। बंदर की मौत पर आक्रोशित ग्रामीणों ने एकत्रित होकर शासन के विरोध में नारेबाजी की और संबंधित विभाग पर लापरवाही के लिए दंडात्मक कार्यवाही की मांग की। स्थानीय निवासी राजीव सिंह ने आरोप लगाया की हम लोगों के फोन कॉल को संज्ञान में लेते हुए संबंधित विभाग मौके पर पहुंच जाता तो शायद बंदर की जान पर जाती।