संग्रामपुरः ग्रामीणों ने बचाई आवारा सांड की जान
July 30, 2025
संग्रामपुर/अमेठी। थाना संग्रामपुर क्षेत्र के थाना संग्रामपुर के सामने जल जीवन मिशन द्वारा खोदे गये गड्ढे में एक सड़कों पर टहलने वाला आवारा सांड गिर गया।बार -बार कोशिश के बाद बाहर नहीं निकल पा रहा था। संग्रामपुर क्षेत्र के बृजेश मिश्रा ब्लॉक अध्यक्ष संग्रामपुर कांग्रेस पार्टी की अगुवाई में घंटों प्रयास के बाद सांड को निकाला गया। निकलने के बाद घटना से आहत सांड ने राहत की सांस ली।थोड़ी देर बाद सांड उठा फिर सड़कों पर घूमने निकल गया। बृजेश मिश्रा ने बताया कि सड़क किनारे गड्ढा सांड के अलावा राहगीरों के लिए भी खतरा बन सकता है।रात के समय बड़ी दुर्घटना हो सकती है। इसलिए हम लोग चाहते है कि सम्बंधित विभाग इस घटना को संज्ञान मे लेकर अग्रिम घटना को रोकने के लिए गड्ढे पर मिट्टी डालकर गड्ढा मुक्त कर देना चाहिए।