Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

शाहबादः युवक ने खुद ही कराया था लिंग परिवर्तन,पुलिस ने किया खुलासा! रुबीना और विकास है निर्दोष, आर्थिक लाभ कमाने के लिए कराया लिंग परिवर्तन


शाहबाद। बीती एक जुलाई भूरी देवी पत्नी सुनील निवासी ग्राम कमालपुर थाना पटवाई ने तहरीर देकर आरोप लगाया था कि उसका पति रूबिना के साथ मिलकर डांस पार्टी में डांस करने का कार्य करता है।

26 जून  को उसका पति सुनील डांस करने के लिए अपनी साथी रूबीना के साथ आंवला जा रहा था जैसे ही उसका पति सुनील रामपुर चैराहा शाहबाद पर पहुंचा तो समय करीब 03.00 बजे रूबीना व उसके साथी विकास शाहबाद चैराहे से उसको अपने घर मौहल्ला कानूनगोयान आंवला रोड कस्बा शाहबाद में ले गये तथा वहां पर उसके पति सुनील को जूस में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया जिससे उसका पति सुनील बेहोश हो गया तथा बेहोशी की हालत में उसका लिंग परिवर्तन कर दिया तथा उसके पति को चार दिन बाद होश आया तथा उसके द्वारा मुझे व मेरे परिवार वालों को किसी तरीके से सूचना दी तो हम लोग कस्बा शाहबाद मे रूबीना के घर पहुंचे तो उसका पति कमरे में अकेले मिला। इस संबंध मे तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। उक्त मुकदमे की विवेचन प्रभारी निरीक्षक पंकज पंत व उपनिरीक्षक आदेश कुमार के सुपुर्द की गयी थी। तथा वादिनी व पीडित सुनील व अन्य गवाहों के आधार पर मुकदमा उपरोक्त मे नामजद अभियुक्त रूबीना व विकास को बीती एक जुलाई को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया तथा न्यायालय के आदेश पर उक्त अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया

उपरोक्त घटना के संबंध मे नामित अभियुक्त रूबीना व विकास को परिजनों व अन्य लोगें के द्वारा गलत नामजदगी बताते हुए सच्चाई सामने लाने की बात कही गयी। अतः उक्त घटना के वास्तविक खुलासे हेतु पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र द्वारा त्वरित सही अनावरण हेतु दिशा निर्देश दिये गये थे जिसके क्रम में थाना शाहबाद पर प्रभारी निरीक्षक शाहबाद के नेतृतव में टीम बनाकर वास्तविक अनावरण हेतु साक्ष्य एकत्रित किये गये। विवेचना के दौरान नामजद अभियुक्त रूबीना व विकास की नामजदगी गलत पायी गयी तथा वादिनी का पति सुनील उर्फ भूरा उर्फ राजकुमार उर्फ सपना पुत्र छत्रपाल निवासी ग्राम कमालपुर थाना पटवाई जनपद रामपुर के द्वारा अपने साथी अय्यूब अली उर्फ मुस्कान किन्नर पुत्र शौकत उर्फ मुखिया निवासी ग्राम पहाडपुर लालपुर थाना टांडा जनपद रामपुर व गंगाराम उर्फ अरविन्द पुत्र मुरारीलाल निवासी ग्राम जटपुरा थाना डिलारी जनपद मुरादाबाद के साथ मिलकर अपनी पत्नी व परिवार को धोखे में रखकर अस्पताल में अपना विधि माली पुत्री गंगाराम के नाम से फर्जी कूटरचित आधार कार्ड व शपथ पत्र व अन्य प्रपत्र प्रस्तुत करते हुए अपनी स्वेच्छा दर्शाते हुए आर्थिक लाभ (किन्नरों का इलाका पर कब्जा करने) लेने के उद्देश्य से बालाजी अस्पताल फेज-02 बुद्धविहार दिल्ली में लिंग परिवर्तन कराकर षडयन्त्र रच अपनी पत्नी व परिवार को झूठी कहानी बताकर मुकदमा उपरोक्त मे रूबीना व विकास की झूठी नामजदगी दर्ज करायी थी। उक्त सम्पूर्ण साक्ष्य मुकदमा उपरोक्त मे नामित आरोपी रूबीना व विकास की नामजदगी झूठी पायी गयी तथा अभियुक्तग सुनील उर्फ भूरा उर्फ राजकुमार उर्फ सपना पुत्र छत्रपाल निवासी ग्राम कमालपुर थाना पटवाई जनपद रामपुर अय्यूब अली उर्फ मुस्कान किन्नर पुत्र शौकत उर्फ मुखिया निवासी ग्राम पहाडपुर लालपुर थाना टांडा जनपद रामपुर गंगाराम उर्फ अरविन्द पुत्र मुरारीलाल निवासी ग्राम जटपुरा थाना डिलारी जनपद मुरादाबाद का घटना में शामिल होना पाया गया तथा नाम प्रकाश में लाये गये थाना शाहबाद पुलिस द्वारा अभियुक्तगण  सुनील उर्फ भूरा उर्फ राजकुमार उर्फ सपना पुत्र छत्रपाल निवासी ग्राम कमालपुर थाना पटवाई जनपद रामपुर, अय्यूब अली उर्फ मुस्कान किन्नर पुत्र शौकत उर्फ मुखिया निवासी ग्राम पहाडपुर

लालपुर थाना टांडा जनपद रामपुर को रामगंगा पुल के पास से समय करीब 14.16 बजे गिरफ्तार किया गया।

फरार अभियुक्त-अभियुक्त गंगाराम उर्फ अरविन्द पुत्र मुरारीलाल निवासी ग्राम जटपुरा थाना डिलारी जनपद मुरादाबाद फरार है।

पूछताछ के लिए कई बार दिल्ली गई थी शाहबाद पुलिस -उपरोक्त प्रकरण का सही खुलासा करने के लिए शाहबाद पुलिस कई बार दिल्ली गई तथा अन्य तथ्यों को खंगाल तब जाकर घटना का सही खुलासा हुआ। 

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-प्रभारी निरीक्षक पंकज पंत,वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुलदीप सिंह,उपनिरीक्षक आदेश कुमार,मुख्य आरक्षी, गुरजीत सिंह, आरक्षी अमित सिंह महिला आरक्षी सुधा देवी शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |