पीलीभीत। बिगत दिवस बालाजी निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में आज एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सत्र 2023-2025 के छात्र-छात्राओं के लिए विदाई समारोह के साथ-साथ कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन भी सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान संस्थान का समूचा वातावरण उल्लास, उमंग और गर्व से परिपूर्ण दिखाई दिया।मुख्य अतिथि के रूप में बालाजी एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष रणबीर सिंह, प्रबंधक दीपक सक्सेना एवं संरक्षक हरिओम चैधरी मौजूद रहे। प्रधानाचार्य विकास सक्सेना ने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा कैंपस प्लेसमेंट, जिसमें 52 छात्रों का चयन उत्तराखंड स्थित प्रतिष्ठित कंपनी बालाजी एक्शन बिल्डवेल, सितारगंज में हुआ। चयनित विद्यार्थियों को मंच पर बुलाकर सम्मानित किया गया।प्रबंधक दीपक सक्सेना ने कहा, ष्यह हमारे संस्थान की गुणवत्ता और विद्यार्थियों की मेहनत का परिणाम है कि प्रतिष्ठित कंपनियाँ यहाँ से चयन कर रही हैं।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने समारोह को यादगार बना दिया। संचालन अनुदेशक प्रभात गंगवार द्वारा किया गया। विदाई समारोह में मिस्टर फेयरवेल का खिताब हर्ष श्रीवास्तव को तथा मिस फेयरवेल का खिताब शगुन गुप्ता को प्रदान किया गया।
कार्यक्रम की व्यवस्था में प्रधानाचार्य विकास सक्सेना व कार्यदेशक नरेश सिंह की प्रमुख भूमिका रही। खानपान की व्यवस्था अनुदेशक प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव द्वारा की गई। विदाई समारोह की देखरेख में कु. शमा खान, कु. प्रियंका पटेल, कु. अनुराधा व कु. अनीत शर्मा ने योगदान दिया। कैंपस प्लेसमेंट कार्य की जिम्मेदारी अभिषेक कुमार ने निभाई तथा कार्यक्रम की फोटो व वीडियोग्राफी का कार्य क्लर्क प्रसून मिश्रा द्वारा सम्पन्न किया गया।इस अवसर पर संस्थान के समस्त स्टाफ सहित तेज बहादुर वर्मा, केशव राठौर, भगवान स्वरूप, विमला देवी आदि उपस्थित रहे।