मैनपुरी। जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2025 में सिटीजन फीडबेक की प्रगति संतोषजनक न पाए जाने पर अधिकारियों को निर्देशित किया कि विकास खण्डवार निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति हेतु खण्ड विकास अधिकारी कार्ययोजना तैयार कर ग्राम स्तरीय कर्मचारियों, पंचायत सहायक, रोजगार सेवक एवं सफाई कर्मचारियों को प्रतिदिन का लक्ष्य निर्धारित करें। उन्होने आयोजित जिला स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में अधिकारियों के साथ स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के कार्यों की समीक्षा के दौरान स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2025 में विकास खण्ड वार सिटीजन फीडबेक की अब तक की प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए खण्ड विकास अधिकारियों, सहायक विकास अधिकारी पंचायत को निर्देशित किया कि ग्राम स्तरीय कर्मचारी लगाकर सभी ग्रामीणों से सिटीजन फीडबेक एसएसजी 2025 ऐप पर दिलाई जाए, अध्यापकों, आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित स्वयं सहायता समूह की सदस्यों, आशा आदि को जागरूक कर उनसे सिटीजन फीडबेक दिलाया जाए, यह लोग अन्य ग्रामवासियों से सिटीजन फीडबेक दिलायें।
जिला स्वच्छ भारत मिशन कमेटी की बैठक में जिला पंचायत राज अधिकारी ने जनपद में 02 फीकल स्लज मैनेजमेंट यूनिट की स्थापना, 02 प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट की स्थापना हेतु स्थल चयन का प्रस्ताव रखा। उन्होने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को आदेशित किया कि प्रत्येक विकास खण्ड से 01-01 प्रस्ताव उपलब्ध कराया जाए, स्वच्छ शौचालय निर्माण की प्रगति तेजी से कराई जाए। उन्होने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशत करते हुये कहा कि दिए गए फीकल स्लज मैनेजमेंट और प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट के प्रस्ताव मानकों का पालन करते हुए तैयार कराकर प्रस्तुत करें।
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी आर.सी. गुप्ता, परियोजना निदेशक डी.आर.डी.ए. सतेंद्र सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी अशोक कुमार, अधिशासी अभियंता जल निगम अंकित यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी हृदय नारायण, सतस्त खण्ड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत, कन्सल्टिंग इंजीनियर, जिला समन्वयक आदि मौजूद रहे।