बरेलीः संविधान स्तम्भ स्थापना दिवस को लेकर सपाइयों ने की बैठक
July 23, 2025
मीरगंज। 119 विधानसभा मीरगंज में स्थित रूबी बैंकट हॉल सिरौली चैराहे पर सपाइयों के द्वारा संविधान स्तम्भ स्थापना दिवस को लेकर बैठक आयोजित की गयी ।बैठक का उद्देश्य राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव के निर्देश पर बरेली में आरक्षण दिवस संविधान - मान स्तम्भ स्थापना दिवस मनाये जाने को लेकर था। जिसमें मुख्य अतिथि बदायूं सांसद आदित्य यादव रहेंगे। जिसको सफल बनाने के लिए ये बैठक का आयोजन किया गया है।जिसकी अध्यक्षता सुरेश गंगवार विधानसभा अध्यक्ष ने की। जिसमें जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप, रविन्द्र यादव, नावेद खान, मनोहर सिंह पटेल, भद्रसेन गंगवार, अशोक यादव, अनिल पटेल,शिवम सक्सेना ,सरदार हरभजन सिंह अरविंद यादव, शकील अंसारी, अरविंद गंगवार, नरेश कश्यप,सिंटू पाठक,अजर अली, नन्ही देवी, आदि मौजूद रहे।