संग्रामपुर: ग्रामीणों ने आवारा पशुओं को लेकर किया प्रदर्शन
July 06, 2025
संग्रामपुर/अमेठी। रविवार को जिले की विकासखंड संग्रामपुर क्षेत्र के ग्राम सभा पुन्नपुर के किसानों ने एकत्रित होकर आवारा पशुओं को संरक्षित करने की मांग की। संग्रामपुर की पुन्नपुर के ग्रामीणों ने आवारा पशुओं की समस्या से त्रस्त होकर प्रदर्शन किया उनका कहना है कि आवारा पशु खासकर गए उनके खेतों में घुसकर फसलों को बर्बाद कर रही है जिससे उनकी रोजी-रोटी पर संकट आ गया है ग्रामीणों ने बताया कि वे रात -दिन खेतों की रखवाली करते हैं लेकिन फिर भी आवारा पशु फसलों को नुकसान पहुंचाते हैं इसके अलावा आवारा पशु ऑन पर घूमते रहते हैं जिससे यातायात बाधित हो जाता है दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने अधिकारियों से आवारा पशुओं की समस्या का समाधान करने की मांग की। ग्राम निवासी दिनेश जी ने बताया की क्षेत्र में ग्राम सभा सरैया कनू में अस्थाई गौशाला बनी हुई है जिसमें रात में संरक्षित पशुओं को छोड़ दिया जाता है और वह आवारा पशुओं की तरह खेत को नुकसान पहुंचा रहे हैं। धर्मेंद्र वर्मा ने बताया की सब्जी बेचकर परिवार का गुजर बसर किया जाता है लेकिन आवारा पशुओं से निजात नहीं मिल पा रही है जिसके कारण आर्थिक स्थिति कमजोर होती जारही है। अब्दुल ने कहा की शीतला गंज बाजार में कई बार दुर्घटना का कारण आवारा पशु हुए हैं। प्रिंस सिंह ने बताया की शासन के निर्देश पर चल रही गौशाला में दिन में तो गाय संरक्षित रहती हैं और रात में आवारा पशुओं के रूप में परिवर्तित हो जाती है। मनजीत ने बताया कि धान की रोपाई चल रही है लेकिन रात में कुछ आवारा पशु आके धान की नर्सरी को नुकसान पहुंचा दिए जिसके कारण आज रोपाई बाधित हो गई। सलमान ने बताया कि शीतला गंज बाजार प्रतापगढ़ सीमा से नजदीक है जिसके कारण प्रतापगढ़ दिशा से भी आवारा पशु क्षेत्र में आ जाते हैं और भारी नुकसान पहुंचाते हैं। रिंकू सिंह ने बताया कि मैं एक किसान हूं और अपनी रोजी-रोटी के लिए छोटी-मोटी दुकान किया हूं आवारा पशुओं के कारण दुकान बंद करके खेतों की रखवाली करनी पड़ रही है। इसी प्रकार रंजीत, विनोद, राकेश सहित दर्जनों किसान एकत्रित होकर आवारा पशुओं से निजात दिलाने की प्रशासन से मांग की।