संग्रामपुर: औषधीय पौधे के साथ खुशबू दार पौधे का हुआ रोपड
July 06, 2025
सग्रामपुर/अमेठी। रविवार को संग्रामपुर क्षेत्र के भवसिंहपुर प्रधान अशोक कुमार उपाध्याय ने भवसिंहपुर में वृक्षारोपण करके वृहद वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की।इस अभियान के तहत भवसिंहपुर मे करीब 12 हजार पौधे को रोपण किया गया।इन में विभिन्न प्रकार के पौध लगाए गए। जिसमे औषधीय पौधे शीशम, सागौन, अर्जुन सहजन, आंवला के साथ फलदार इमारती लकड़ी के पौधे का रोपण किया गया बीच-बीच में खुशबू के लिए खुशबूदार पौधे का रोपड़ किया गया।इस कार्यक्रम को लेकर भवसिंहपुर प्रधान ने बताया वृक्षारोपण पर्यावरण का श्रृंगार है जो भविष्य में शुद्ध हवा मीठे फल जरूर लकड़ी के साथ फूल व औषधि देंगें।इस कार्यक्रम में संग्रामपुर प्रधान इंद्रभान सिंह विशिष्ट अतिथि, वन क्षेत्राधिकारी मोहम्मद इब्राहिम, डिप्टी रेंजर बृषकेतु श्रीवास्तव,वन दरोगा रणवीर सिंह, वनरक्षक मो सफीक व विभाग संग्रामपुर के अधिकारी व दिहाड़ी मजदूर, राजेन्द्र यादव राजकुमार मिश्रा,लाल बहादुर, अरविंद सिंह, तेज बहादुर सहित दर्जनों महिलाओं ने मिलकर पौध का रोपड़ किया।यह अभियान निरन्तर 9 जुलाई तक चलेगा।