बीसलपुरः शिक्षण सत्र के शुभारंभ पर विद्यार्थियों का तिलक व पुष्पवर्षा से हुआ अभिनंदन! विद्यालयों में उमंग और उल्लास, बच्चों को बांटी गई किताबें, प्रतियोगिताएं भी हुई आयोजित
July 02, 2025
बीसलपुर। ग्रीष्मावकाश के समापन के बाद मंगलवार को जब विद्यालय खुले तो शिक्षकों और छात्रों के बीच एक अलग ही उत्साह देखने को मिला। विभिन्न विद्यालयों में शिक्षण सत्र के शुभारंभ को पर्व की तरह मनाया गया। कहीं तिलक लगाकर बच्चों का स्वागत हुआ, तो कहीं पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। प्राथमिक विद्यालय दुवेमे प्रधानाध्यापक सौरभ सदन वाजपेई ने बच्चों को तिलक लगाकर उनका अभिनंदन किया और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। प्राथमिक विद्यालय नवाडांडी में प्रधानाध्यापक इशहाक हुसैन और शिक्षिकाओं ने बच्चों को मिठाई बांटी और फूलों से स्वागत किया।
इस अवसर पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
उच्च प्राथमिक विद्यालय जमुनिया महुआ में विधायक विवेक वर्मा ने विद्यार्थियों को पुस्तकें वितरित कर सत्र का औपचारिक शुभारंभ किया। उन्होंने बच्चों को शिक्षा का महत्व समझाते हुए आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
रामदुलारी श्याम सुंदर इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य मनोज कुमार दुबे ने विद्यालय स्थित देवस्थान में पूजन कर नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत की। जनता टेक्निकल इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार सक्सेना और एसआरएम इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य राजेश कुमार गंगवार ने भी विद्यार्थियों का फूलों से स्वागत कर सत्र का शुभारंभ किया।विद्यालयों में यह आयोजन विद्यार्थियों के मनोबल को बढ़ाने के साथ-साथ शिक्षा के प्रति लगाव पैदा करने में सहायक सिद्ध हुआ।