बीसलपुरः सपा कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से मनाया अखिलेश यादव का जन्मदिन! 130 विधानसभा कार्यालय और हरिपाल सिंह लोधी के निजी कार्यालय में हुआ कार्यक्रम, सरकार की नीतियों की आलोचना
July 02, 2025
बीसलपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का 52वां जन्मदिन मंगलवार को बीसलपुर में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने 130 विधानसभा कार्यालय एवं वरिष्ठ नेता हरिपाल सिंह लोधी के निजी कार्यालय पर केक काटकर कार्यक्रम आयोजित किया।
प्रदेश कार्यकारिणी के विशेष आमंत्रित सदस्य हरिपाल सिंह लोधी ने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार महंगाई, बेरोजगारी, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे मुद्दों पर पूरी तरह विफल रही है। उन्होंने कहा कि समाज के शोषित, पीड़ित, वंचित, गरीब, मजदूर, महिलाएं और बेरोजगार आज भी न्याय के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
कार्यक्रम में मौजूद नेताओं ने 2027 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को पूर्ण बहुमत से जीत दिलाकर अखिलेश यादव को फिर से मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया।
इस मौके पर अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष केदारनाथ गौतम, विधानसभा अध्यक्ष शैलेश शर्मा, राम प्रताप गंगवार, यासीन अंसारी, अकरम अंसारी, आरिफ सिद्दीकी, मुक्तदिर हयात, मोहम्मद हारुन खान, डॉ. सुरेंद्र गंगवार, मीनाक्षी गंगवार, सुधा यादव, अभिषेक गंगवार, अंकित वर्मा, डॉ. इरशाद, गालिब हुसैन, मोहम्मद दानिश सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।