उन्नाव: पुलिस ने युवक के 9,000 रुपए की पूरी राशि को पीड़ित के खाते में वापस कराई
July 30, 2025
उन्नाव। पुलिस ने साइबर फ्रॉड गूगल पे का शिकार हुए युवक के 9,000 रुपए की पूरी राशि को पीड़ित के खाते में वापस कराई। कोतवाली सदर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए फ्रॉड की गई पूरी राशि पीड़ित के खाते में रिफंड करा दी।पीड़ित अतुल, जो कैथियाना कोतवाली सदर उन्नाव के निवासी हैं, ने 4 जुलाई 2025 को साइबर पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि गूगल पे के माध्यम से उनके 9,000 रुपए का फ्रॉड हुआ है।इस शिकायत पर कोतवाली सदर उन्नाव की पुलिस टीम ने 30 जुलाई 2025 को कार्रवाही करते हुए फ्रॉड की गई पूरी धनराशि पीड़ित के खाते में वापस करा दी। इस कार्रवाही में प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार सिंह, अपराध निरीक्षक राजेश यादव और महिला आरक्षी सोनिया शर्मा की टीम शामिल थी।यह कार्रवाही साइबर अपराधों से निपटने और पीड़ितों को त्वरित न्याय दिलाने के पुलिस के प्रयासों का हिस्सा है।