उन्नाव। जिले के अजगैन कोतवाली क्षेत्र के नवाबगंज चैकी अंतर्गत पेडाहरी गांव के बाहर एक बाग में बुधवार को युवक का नग्न शव मिला है। शव की हालत से पता चलता है कि मृतक का शरीर सड़ चुका है और उसका गुप्तांग कटा हुआ है। पुलिस के अनुसार शव काफी दिन पुराना लग रहा है।
बुधवार की दोपहर को कुछ चरवाहे जानवर चराते हुए पेडाहरी गांव के बाहर स्थित अशोक सिंह की बाग में पहुंचे। वहां उन्हें तेज बदबू आने लगी। जब वे इधर-उधर देखने लगे तो झाड़ियों में एक शव पड़ा दिखाई दिया।
चरवाहे तुरंत भागकर गांव वालों को इसकी सूचना देने पहुंचे। शव मिलने की खबर फैलते ही कई लोग बाग पहुंच गए और वहां भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी।मौके पर पहुंचे कोतवाली निरीक्षक सुरेश सिंह और चैकी इंचार्ज मुकुल दुबे ने झाड़ियों से शव को बाहर निकलवाया। पुलिस ने शव को सील कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैकोतवाली निरीक्षक ने बताया कि अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
.jpg)