ईरान पर हुआ बड़ा आतंकी हमला, 8 लोगों की मौत
July 26, 2025
ईरान के दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र में एक बड़े आतंकी हमले की जानकारी सामने आ रही है। यह हमला न्यायपालिका की एक इमारत पर हुआ। इस हमले में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई, जिनमें पांच आम नागरिक और तीन हमलावर शामिल हैं। यह जानकारी ईरान की सरकारी मीडिया ने दी है।
न्यायपालिका के मिज़ान ऑनलाइन पोर्टल के अनुसार "अज्ञात बंदूकधारियों ने दक्षिण-पूर्वी सिस्तान-बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी ज़ाहेदान में न्यायपालिका केंद्र पर हमला किया। इस दौरान आतंकियों ने कोर्ट पर ग्रेनेड फेंक दिया। इस आतंकी हमले में पांच लोगों की मौत हुई है और 13 लोग घायल हुए हैं।" वहीं सरकारी समाचार एजेंसी IRNA ने हमले के दौरान तीन आतंकियों को मार गिराने का दावा किया है।
गल्फ न्यूज ने सिस्तान-बलूचिस्तान के डिप्टी पुलिस कमांडर अलीरेज़ा दलिरी के हवाले बताया कि हमलावर आगंतुकों के वेश में न्यायालय भवन में दाखिल हुए और इमारत के अंदर ग्रेनेड फेंक दिया। रिपोर्ट के अनुसार, “इस आतंकी हमले में पांच लोगों की मौत हुई है और 13 लोग घायल हुए हैं।” हालांकि ये आंकड़े प्रारंभिक हैं और मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। मरने वालों में एक शिशु और उसकी मां भी शामिल है। सरकारी समाचार एजेंसी IRNA ने इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) की क्षेत्रीय कमान के हवाले से बताया कि हमले के दौरान तीन हमलावरों को मार गिराया गया।
ईरानी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस हमले की जिम्मेदारी जैश अल-अदल नामक बलूच जिहादी समूह ने ली है, जो ईरान में सक्रिय है और पाकिस्तान की सीमा पार स्थित है। जिस ज़ाहेदान शहर पर हमला हुआ वह तेहरान से लगभग 1,200 किलोमीटर (745 मील) दक्षिण-पूर्व में स्थित है। यह एक अस्थिर क्षेत्र का हिस्सा है, जो लंबे समय से उग्रवादियों, मादक पदार्थ तस्करों और अलगाववादी समूहों की गतिविधियों के कारण अशांति का केंद्र रहा है। यह प्रांत पाकिस्तान और अफगानिस्तान की सीमाओं से सटा हुआ है। इस क्षेत्र में अक्टूबर 2023 में हुई एक सबसे घातक घटना में 10 ईरानी पुलिस अधिकारी मारे गए थे, जिसे अधिकारियों ने भी एक आतंकी हमला बताया था।