प्रतापगढः लक्ष्मीशंकर मिश्र बने कांग्रेस कमेटी के सचिव
July 05, 2025
प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ जिले के ग्राम सुंदरपुर गांव के रहने वाले लक्ष्मीशंकर पुत्र विधि नारायण को कांग्रेस पार्टी ने जिले में सचिव के पद पर नियुक्त किया है। जिलाध्यक्ष डॉ नीरज त्रिपाठी ने जिला कांग्रेस कार्यालय पर सम्मानित करते हुए नियुक्ति पत्र सौंपा और बताया कि लक्ष्मीशंकर को पार्टी की नीतियों के अनुसार काम करने का निर्देश दिया गया है। श्री मिश्र जी के कुशल नेतृत्व एवं कार्य को देखते हुए मिश्र जी को कांग्रेस सेवा दल का प्रभारी भी बनाया गया है। जिलाध्यक्ष नीरज त्रिपाठी जी ने ये भी कहा कि शीर्ष नेतृत्व के उम्मीदों पर मिश्रा जी खरें उतरें ,मैं उनसे ऐसी आशा व शुभकामनाएं करता हूं।