बीसलपुर/पीलीभीत।प्रदेश में लगातार बढ़ती छुट्टा असहाय पशुओं की समस्या को लेकर किसान नेता देवस्वरूप पटेल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन उनके सचिव को सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने प्रदेश में छुट्टा पशुओं के कारण हो रही फसल बर्बादी और सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता जताई।देवस्वरूप पटेल ने कहा कि गौशालाओं के संचालन हेतु सरकार द्वारा दिए गए निर्देश और धनराशि का दुरुपयोग हो रहा है। उन्होंने सुझाव दिया कि गौशालाओं के संचालन में पारदर्शिता लाई जाए और उन्हें व्यवस्थित किया जाए। साथ ही खाली पड़े भूखंडों, नदियों के किनारे, पशु अस्पतालों, सरकारी जंगलों और ग्राम पंचायतों की जमीनों का उपयोग गौशालाएं स्थापित करने के लिए किया जाए।
उन्होंने यह भी प्रस्ताव दिया कि औद्योगिक इकाइयों की खाली भूमि और अधिकारियों-कर्मचारियों के परिवारों को एक-दो छुट्टा दुधारू पशु पालने के लिए बाध्य किया जाए। किसान नेता का कहना है कि यदि इन सुझावों पर अमल किया जाए तो आवारा पशुओं की समस्या से बड़ी हद तक निजात मिल सकती है।