बाराबंकी। जहां एक ओर अभिभावक अपने बच्चों को हर दिन स्कूल भेजते समय उनके सुरक्षित लौटने की दुआ करते हैं, वहीं दूसरी ओर कुछ लापरवाह स्कूल वाहन संचालकों की लापरवाही इस विश्वास को खतरे में डाल रही है। इसी चिंता को केंद्र में रखते हुए परिवहन विभाग ने गुरुवार को एक बड़ा और महत्वपूर्ण कदम उठाया।असैनी मोड़ स्थित लखनऊ पब्लिक स्कूल में पहुंचे प्रवर्तन दल ने स्कूली वाहनों का औचक निरीक्षण कर बच्चों की सुरक्षा से जुड़े तमाम पहलुओं की जांच की। जांच में सामने आया कि दो वाहन अनफिट हालत में थे, वहीं एक प्राइवेट वाहन बिना अनुमति के स्कूली बच्चों को ढो रहा था, जिसे तत्काल सीज कर थाना मोहम्मदपुर चैकी में निरुद्ध कर दिया गया।कार्यवाही का नेतृत्व कर रहीं सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन, प्रवर्तन अंकिता शुक्ला, यात्री ,मालकर अधिकारी रविचन्द्र त्यागी, संभागीय निरीक्षक प्राविधिक बलवंत सिंह यादव और यातायात प्रभारी रामयतन यादव की संयुक्त टीम ने वाहन चालकों से दस्तावेजों की जांच की और फिटनेस, परमिट व ओवरलोडिंग जैसी गंभीर लापरवाहियों को चिह्नित किया।एक बस में क्षमता से अधिक बच्चों को ठूंसकर बैठाया गया था, जिसे देखकर टीम ने तत्काल बच्चों को दूसरी बस से सुरक्षित रवाना कराया और विद्यालय प्रबंधन को कड़ी चेतावनी दी गई।
एआरटीओ अंकिता शुक्ला ने कहा यह चेकिंग केवल नियमों की खानापूर्ति नहीं थी, बल्कि बच्चों की मासूम जिंदगियों को बचाने का एक जरूरी प्रयास था। स्कूल जाने वाली हर वैन, हर बस, उन नन्हें कदमों की जिम्मेदारी होती है जो शिक्षा की ओर बढ़ते हैं। ऐसे में कोई भी चूक, किसी बड़े हादसे की वजह बन सकती है। किसी भी कीमत पर नियमों का उल्लघन करने वाले बख्शे नही जायेगे।