प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव सोनहरा निवासी केशव राम के घर रविवार रात चोर पीछे की दीवार फांद कर घुसे और 5 हजार रुपये नकद व जेवरात चोरी कर ले गए। उसी रात चोरों ने गांव के ही जगजीवन के घर भी धावा बोल दिया, जहां से वे हजारों रुपये की नकदी और आभूषण लेकर फरार हो गए।इसी क्रम में देवरिया गांव में राकेश के घर चोरों ने ताले तोड़कर 15 हजार रुपये नकद और लाखों रुपये के कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया।सभी पीड़ितों ने मोहम्मदपुर खाला थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना प्रभारी एसएचओ जगदीश प्रसाद शुक्ला ने बताया कि चोरी की घटनाओं की सूचना मिलते ही एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है, जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है और वे सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग कर रहे हैं।
बाराबंकीः दो गांवों में चोरों का कहर, तीन घरों से नकदी और पांच लाख के जेवरात चोरी
July 28, 2025
