25 जुलाई को ये नई मलयालम फिल्में होगी रिलीज
July 24, 2025
हर हफ्ते की तरह इस बार भी साउथ की कई फिल्मों का ओटीटी के अलावा सिनेमाघरों में भी धमाका देखने को मिलने वाला है। साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण स्टारर पीरियड फिल्म 'हरी हर वीरा मल्लू' रिलीज हो चुकी है। वहीं, 25 जुलाई को तेलुगु भाषा में 'महावतार नरसिंह' और 'सर मैडम' भी दस्तक देगी। अगर आप इसके अलावा भी कुछ देखना चाहते हैं तो एक्शन, रोमांस और थ्रिलर से भरपूर ये तीन नई मलयालम फिल्में बड़े पर्दे पर देख सकते हैं। मलयालम फिल्में हमेशा नए प्रोजेक्ट के साथ नई कहानी लेकर आती है। इस हफ्ते तीन ऐसी फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं जो अलग-अलग जॉनर में हैं। इस हफ्ते आप 25 जुलाई, 2025 को ये मूवीज सिनेमाघरों में देख सकते हैं। यहां देखें पूरी लिस्ट...
1. ओरु रोनाल्डो चित्रम
कलाकार: ऑस्टिन अब्राहम, रीना मारिया, चैतन्य प्रकाश, ग्रीष्मा नरेंद्रन
निर्देशक: रिनॉय कल्लूर
यह फिल्म रोनाल्डो नाम के एक ऐसे व्यक्ति के इर्द-गिर्द घूमती है जो एक सफल फिल्म निर्माता बनना चाहता है और इस तरह अपने जीवन के प्यार को जीतना चाहता है। अपने सपनों को पूरा करने के लिए उसे एक फिल्म निर्माण प्रतियोगिता के बारे में पता चलता है और रोनाल्डो अपनी जिंदगी बदलने निकल पड़ता है।
2. ओट्टाकोम्बन
कलाकार: सुरेश गोपी, विजयराघवन, जॉनी एंटनी, श्रीकांत मुरली, इंद्रजीत सुकुमारन
निर्देशक: मैथ्यू थॉमस
'ओट्टाकोम्बन', सुरेश गोपी की अपकमिंग सबसे दिलचस्प फिल्मों में से एक है। यह मैथ्यू थॉमस के निर्देशक में बनी पहली फिल्म है। रिलीज से पहले ही यह फिल्म कुछ विवादों में फंस गई थी। लेकिन, अब ये 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज को तैयार है।
3. प्रेमा पंथ
कलाकार: भगत अब्रिद शाइन
निर्देशक: प्रजोद कलाभवन
'प्रेमा पंथ' को निविन पॉली द्वारा दर्शकों के सामने बड़े पर्दे पर पेश किया जाएगा। यह फिल्म रोमांस और रहस्य से भरपूर होने वाली है। ईशान छाबड़ा ने फिल्म का संगीत तैयार किया है।