प्रतापगढः सहकारी समितियों की प्रवन्ध कमेटी एवं सदस्यों के निर्वाचन हेतु 28 जुंलाई से 07 अगस्त तक तिथि निर्धारित
July 23, 2025
प्रतापगढ़। जिले में सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता ने बुधवार को बताया है कि उत्तर प्रदेश सहकारी समिति निर्वाचन आयोग लखनऊ के द्वारा निर्वाचन योग्य सहकारी समितियों की प्रवन्ध कमेटी एवं सदस्यों के निर्वाचन हेतु निर्वाचन तिथि 28.07.2025 से 07.08.2025 तक निर्धारित की गयी है। तद्क्रम में जनपद की आवास, उद्यान एवं मत्स्य विभाग की सहकारी समितियों के प्रवन्ध कमेटी तथा सभापति, उप सभापति एवं अन्य समितियों में भेजे जाने वाले प्रतिनिधियों के निर्वाचन हेतु जिलाधिकारी द्वारा निर्वाचन अधिकारियों को नियुक्त कर निर्वाचन हेतु निर्धारित कार्यक्रमानुसार एवं नियमानुसार निर्वाचन सम्पन्न कराने के निर्देश दिये गये हैं।