Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

'सैयारा' के लिए दिख रही हद पार दीवानगी, फिल्म की एंडिंग ला रही भूचाल


'सैयारा' फिल्म की धूम देखने को मिल रही है। फिल्म को लेकर लोगों की दीवानगी अलग लेवल पर है। फिल्म की एंडिंग को लेकर भी काफी क्रेज है। ऐसे में जानें फिल्म के अंत में क्या होता है। क्या फिल्म की लीड हीरोइन और हीरो की मौत होगी या कहानी में कोई नया ट्विस्ट आएगा। मोहित सूरी की ताजा पेशकश ‘सैय्यारा’ इन दिनों पूरे देश में चर्चा का केंद्र बनी हुई है। बॉलीवुड की इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म ने दर्शकों के दिलों को जितना छुआ है, उतनी ही जोरदार कमाई भी की है। फिल्म में दो नए कलाकार, अहान पांडे और अनीत पड्डा ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं और अपनी दमदार अदाकारी से सबको चौंका दिया है।

सैय्यारा’ ने अपनी रिलीज़ के महज 6 दिन के भीतर 100 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी, और अब तक यह आंकड़ा 145.09 करोड़ तक पहुँच चुका है। युवा दर्शकों में फिल्म को लेकर जबरदस्त दीवानगी देखी जा रही है—थियेटरों में रोते, चीखते, और कभी-कभी तो बेहोश होते प्रशंसक इसकी लोकप्रियता का सबूत हैं।

फिल्म की शुरुआत एक तूफानी किरदार कृष कपूर से होती है, जिसे अहान पांडे ने निभाया है-एक गुस्सैल, अकेला, लेकिन बेहद टैलेंटेड सिंगर। वहीं दूसरी ओर है वाणी बत्रा (अनीत पड्डा), एक संवेदनशील पत्रकार जो कविताएं लिखती है और जिसने हाल ही में अपने मंगेतर द्वारा शादी के दिन छोड़े जाने का गहरा घाव झेला है। कृष और वाणी की मुलाकात एक मीडिया कंपनी के प्रोजेक्ट के दौरान होती है, जहां कृष, वाणी की लिखी कविताओं को पढ़कर हैरान रह जाता है। वह उसे अपने नए गाने के लिए बोल लिखने को कहता है। इसी रचनात्मक सहयोग के दौरान दोनों के बीच धीरे-धीरे एक गहरा रिश्ता बनने लगता है, एक ऐसा रिश्ता जो उन्हें उनके अतीत के दर्द से निकालकर उम्मीद की ओर ले जाता है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |