लखनऊः गनेशपुर गांव के पास भीषण सड़क हादसा, स्कूटी हुई चकनाचूर, एक घायल
July 30, 2025
लखनऊ। लखनऊ कमिश्नरेट उत्तरी जोन महिंगवा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत कुम्हरावां इटौंजा रोड मार्ग पर गनेशपुर गाँव के पास भीषण सड़क हादसा हो गया। बता दें कि राहगीरों की सूचना पर महिगवां थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ईलाज हेतु तत्काल गाड़ी से घायल व्यक्ति को बीकेटी स्थित रामसागर मिश्र शौ शैय्या अस्पताल में भर्ती करवाया। वहीं महिगवां थाना प्रभारी निरीक्षक राम कुमार गुप्ता ने बताया कि घायल व्यक्ति स्कूटी से था, जिसकी गाड़ी का नम्बर यूपी 32 क्यू के 4149 हैं जिसकी पहचान सूरज यादव पुत्र भरतलाल निवासी राजापुर थाना इटौंजा जनपद लखनऊ के रूप में हुई हैं,जोकि इटौंजा की तरफ से आ रहा था, वहीं वैन गाड़ी जिसका नम्बर यूपी 32 एच सी 7381 का वैन चालक जिसकी पहचान श्यामू पुत्र स्व० शत्रोहन लाल गौतम निवासी चत्तूरपुर मजरा कुम्हरावां थाना महिंगवां के रूप में हुईं हैं,जोकि कुम्हरावां से इटौंजा की तरफ तेज रफ्तार में जा रहा था, उक्त वैन चालक इतनी तेज रफ्तार में था कि स्कूटी में टक्कर लगते ही वैन की चारों पहिया ऊपर हो गई और स्कूटी सवार बुरी तरह घायल हो गया।पुलिस मौके से मय वाहन समेत वैन चालक को गिरफ्तार कर लिया हैं, वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।