लॉर्ड्स टेस्ट से पहले इंग्लैंड का यह खिलाड़ी बना टेस्ट का नंबर-1 बल्लेबाज
July 09, 2025
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज चल रही है. दो मैचों के बाद ये सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. इस सीरीज में भारत और इंग्लैंड दोनों टीम की तरफ से ही खूब बन रहे हैं. भारतीय कप्तान शुभमन गिल, ऋषभ पंत और केएल राहुल के साथ ही इंग्लैंड के हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ भी शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. इस सीरीज में दोनों टीमों की तरफ से कई खिलाड़ियों ने शतक बनाए हैं. वहीं आईसीसी टेस्ट बैटिंग रैंकिंग में नंबर वन पर इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट काफी समय से कायम थे, लेकिन अब एक धाकड़ खिलाड़ी ने एजबेस्टन टेस्ट में खूब रन बनाकर रूट को पीछे छोड़ दिया है.
इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक आईसीसी की ताजा रैंकिंग में नंबर वन पर आ गए हैं. उन्होंने अपने साथी खिलाड़ी जो रूट को पीछे कर दिया है. हैरी ब्रूक जहां पहले टेस्ट में 99 के स्कोर पर आउट होकर शतक लगाने से चूक गए थे. वहीं दूसरे टेस्ट में ब्रूक के बल्ले से 158 रनों की पारी आई. ब्रूक के इस शानदार प्रदर्शन के चलते ही वो आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन बल्लेबाज बन गए हैं.
हैरी ब्रूक 2022 से टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं और इस खिलाड़ी ने अपने करियर के शुरुआती तीन साल में ही ये मुकाम हासिल कर लिया है. ब्रूक अपने अब तक के करियर में 27 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, जिनमें 45 पारियों में इस युवा खिलाड़ी ने 2619 रन बना लिए हैं. ब्रूक टेस्ट में 59.5 की औसत से रन बना रहे हैं. ये खिलाड़ी अपने तीन साल के करियर में 317 रनों का बेस्ट स्कोर बना चुका है.