अमेठीः एमडब्ल्यूओ ने सोनारी कला में लगाया रक्तदान शिविर! 19 लोगों ने किया रक्तदान
July 12, 2025
अमेठी। भादर ब्लॉक के गांव सोनारी कला में सामाजिक संगठन महापदमनंद वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन एम डब्ल्यू ओ ने मलाला दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर आयोजित किया, यह रक्तदान शिविर जीतलाल शर्मा के आवास पर किया गया, शिविर का शुभारंभ ग्राम प्रधान इंद्रजीत यादव उर्फ जीते व चंडीगढ़ संगठन के महासचिव विनोद शर्मा ने संयुक्त रूप से रिबन काटकर किया। कार्यक्रम में रक्तदान मिशन के प्रेरक व संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष घनश्याम शर्मा ने बताया कि सबसे कम उम्र में शांति नोबेल पुरस्कार से सम्मानित होने वाली मलाला ने पूरे विश्व में महिलाओं के लिए शिक्षा क्षेत्र में अतुलनीय कार्य किया है इसलिए संयुक्त राष्ट्र द्वारा 12 जुलाई को उनके जन्मदिन के अवसर पर मलाला दिवस मानता है। रक्तदान करने वालों में ग्राम प्रधान इंद्रजीत यादव (जीते), निजामुद्दीन, सुधीर यादव, उजियार सिंह, अरविंद सिंह बबलू, ब्रह्मदीन शर्मा, अरविंद कुमार यादव, मालती शर्मा, दिनेश चंद्र बब्बू, अनिल कुमार विश्वकर्मा, श्रवण यादव, अमन कुमार, राजू प्रजापति, शिवम यादव, बृजमोहन शर्मा, विकास शर्मा, संदीप कुमार यादव, महेश प्रजापति, शुभम यादव आदि 19 लोगों ने रक्तदान कर महादानी बने। इस अवसर पर कोटेदार सोनारी रामराज, जीत लाल शर्मा, गया प्रसाद शर्मा, आर के शर्मा, संजीव शर्मा, जिला उपाध्यक्ष योगेंद्र शर्मा, माता प्रसाद शर्मा, डी के यादव, डॉ रविंद्र मौर्या, डॉक्टर सानू, सरवन शर्मा, अनिल गुप्ता आदि मौजूद रहे। रक्त संग्रह करने का कार्य गोमती ब्लड बैंक के सतीश जायसवाल व आलोक शर्मा ने बहुत ही कुशलता पूर्वक किया।