चार सुपरस्टार्स और 10 दिग्गज एक्टर्स पर भारी पड़ा अकेला डायनासोर
July 08, 2025
जुरासिक वर्ल्ड री-बर्थ मंडे टेस्ट में पास हो गई है. ये फिल्म फैंस की फेवरेट लिस्ट में है. फिल्म ने चार दिनों में भारत में 43. 25 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म जल्द ही 50 करोड़ क्लब में एंट्री करने वाली है.
इस फिल्म ने सोमवार को कमाई के मामले में कई बड़ी-बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. जुरासिक वर्ल्ड री-बर्थ ने चौथे दिन (पहला सोमवार) को 4.25 करोड़ का कलेक्शन किया है. जुरासिक वर्ल्ड री-बर्थ ने पहले दिन 9.25 करोड़ की कमाई की थी. इसके बाद दूसरे दिन 13.5 करोड़ कमाए. तीसरे दिन 16.25 करोड़ का बिजनेस किया.
फिल्म ने 4 सुपरस्टार्स को मात दे दी है. आमिर खान (सितारे जमीन पर) और कन्नप्पा (अक्षय कुमार, प्रभास और मोहनलाल) जैसे 4 स्टार्स और काजोल (मां), सारा अली खान, आदित्य रॉय कपूर, पंकज त्रिपाठी, अनुपम खेर, नीना गुप्ता, कोंकण सेनगुप्ता, अली फजल (मेट्रो इन दिनों) फातिमा सना शेख, ब्रैड पिट (F1) को भी पीछे छोड़ दिया है.
Thammudu ने चौथे दिन (पहला सोमवार) को 0.5 करोड़ की कमाई की है. सितारे जमीन पर ने 18वें दिन (तीसरे सोमवार) 1.3 करोड़ की कमाई की है.
वहीं मेट्रो इन दिनों ने चौथे दिन (पहले सोमवार) 2.50 करोड़ का बिजनेस किया. काजोल की मां ने 11 वें दिन (सेकंड सोमवार) को 0.7 करोड़ कमाए और F1 ने 11वें दिन (सेकंड सोमवार) 2.5 करोड़ का कलेक्शन किया. कन्नप्पा ने 11वें दिन (सेकंड सोमवार) को 0.15 करोड़ का बिजनेस किया है.
बता दें कि जुरासिक वर्ल्ड री-बर्थ 4 जुलाई को रिलीज हुई है. फिल्म को Gareth Edwards ने डायरेक्ट किया है. फिल्म का रन टाइम 2 घंटे 14 मिनट है. फैंस ने फिल्म को शानदार रिव्यूज दिए हैं.