आज के बारिश से चारों तरफ हुआ जल भराव इस दौरान वाराणसी शक्तिनगर राज्य मार्ग पर 3 से 4 फीट इकट्ठा हुआ बारिश का पानी ।
सोनभद्र। शुक्रवार को भारी बारिश के चलते कई लोगो के घरों में घुसा पानी नगर पालिका में तो चलना हुआ दुश्वार गंदे नाली का पानी बाहर निकले से लोगो को आने जाने के लिए उठानी पड़ रही है गठिनाइया। जिला प्रशासन जल भराव का कोई ठोस कदम नही उठा पा रहे हैं ।स्कूल बच्चे नही जा सके घर मे घुस गया पानी।
मूसलाधार बारिश ने खोली जिला प्रशासन और तहसील प्रशासन की तैयारीयों कि पोल। सड़क पर भरा पानी के बीच से गुजर रहे हैं बड़े वाहन कई इलाकों में घुटनों तक भरा पानी,नील कंठ होटल के पास घुटना भर पानी यहां लगातार बारिश के दौरान ठप होते आवागमन से स्थानीय लोगों समेत आम जनमानस को भी बन रहा समस्या का सबब। विभिन्न इलाकों में हो रही बारिश ने लोगों के लिए कई समस्याएं उत्पन्न कर दी है। जहां एक ओर इस समस्या से आम जन को दो चार होना पड़ रहा वहीं शासन के दावों की भी दिख रही हकीकत। जिले के कई इलाकों में हो रही बारिश ने लोगों का रहना मुहाल कर दिया है। जहां लोगों के घरों में जल भराव हो रहा तो कहीं नाली और सड़क का पानी तालाब हो गया है। कुछ स्थानों पर तो जल भराव की वजह से पूरी तरह आवागमन बंद हो जाता है।