Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

प्रतापगढः बीडीओ रामपुर संग्रामगढ़ ने गौशालाओं में कमियां मिलने पर ग्राम पंचायत सचिवों को लगायी कड़ी फटकार


प्रतापगढ़। खण्ड विकास अधिकारी रामपुर संग्रामगढ़ विजय शंकर मणि वं पशु चिकित्साधिकारी वीरेन्द्र उमराव द्वारा बुढ़ियापुर एवं पूरेबीरबल गौशाला का निरीक्षण किया गया। ग्राम पंचायत बुढियापुर की गौशाला के निरीक्षण में कुल 255 गोवंश पाये गये। निरीक्षण में पाया गया कि गौशाला में 40 कुन्तल भूसा, 2.50 कुन्तल चोकर 10 कुन्तल साइलेज एवं 13 कुन्तल हरा चारा जो प्रति दिन दिया जाता है उपलब्ध है। पेयजल हेतु गौशाला के अन्दर निर्मित तालाब में पानी भरा हुआ है। बीमार गौवंश के लिये सिक वार्ड बना दिया गया है और बीमार गौवंश एवं छोटे बछड़ों के पानी पीने के लिये 04 अदद स्टील टब रखा हुआ है। साफ-सफाई की व्यवस्था सन्तोषजनक पायी गयी। गौवंश को हरा चारा खिलाया जा रहा है। पाँच बीधा व्यक्तिगत भूमि पर हरा चारा बोया गया है जिसकी कटाई हो रही है। हरा चारा बोये गये खेत का भी निरीक्षण किया गया। पूर्व के दिनों में गौशाला निरीक्षण में यह पाया गया था कि गौशाला के प्रांगण में बरसात के दिनों मे जल भराव की समास्या उत्पन्न हो सकती हैं जिसके लिए मिट्टी भराव की आवश्यकता है। मिट्टी भराव का कार्य प्रगति पर है। इसे शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। भूसा घर की दीवार पूरी हो चुकी है परन्तु उस पर टिन सेड लगाया जाना शेष है। इसके लिए सचिव ग्राम पंचायत को कड़ी फटकार लगाते हुए निर्देशित किया गया कि पॉच दिवस के अन्दर इसे पूर्ण करायें अन्यथा की दशा में आपके विरूद्ध विभागीय कार्यवाही प्रस्तावित कर दी जायेगी।

इसी प्रकार ग्राम पंचायत पूरे बीरवल की गौशाला का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में गौशाला में 80 कुन्तल भूसा, 09 कुन्तल चूनीध्चोकर, 02 कुन्तल साइलेज एवं 14 कुन्तल हरा चारा उपलब्ध है। पेयजल हेतु गौशाला के अन्दर निर्मित तालाब में पानी भरा हुआ है। पानी पीने के लिए टैंक बना हुआ है जिसमे ताजा पानी भरा हुआ है। बीमार गौवंश के लिये सिक वार्ड नहीं बनाया गया है और बीमार गौवंश एवं छोटे बछड़ों के पानी पीने के लिये 06 अदद प्लास्टिक टब रखा हुआ है। साफ-सफाई की व्यवस्था सन्तोषजनक पायी गयी। बायोफेसिंग की व्यवस्था ठीक पायी गयी। गौशाला में सिकवार्ड निर्मित नहीं पाया गया जिसके लिये ग्राम पंचायत सचिव को कडी फटकार लगाते हुये सिंकवार्ड का कार्य तत्काल प्रारम्भ करने का निर्देश दिया गया। बैठक कक्ष में दरवाजा नहीं लगा हुआ है तथा छत टपक रही है। जिसे तत्काल दुरूस्त करने का निर्देश दिया गया। बरसात के समय में गौशाला प्रांगण में जल भराव की समास्या को दूर करने तथा गौशाला गेट पर राईटिंग करने का निर्देश दिया गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |