नगर विकास मंत्री ए.के.शर्मा ने कहा कि 30 मई 2025 तक नाली निर्माण सफाई, जल भराव सुविधाओं को दुरुस्त कर लिया जाए।
सोनभद्र। नगर में हो रहे नाली निर्माण के संबंध में ज्ञापन प्रेषित किया वक्ताओं ने कहा कि नगर में बरसात के दिनों में नाली निर्माण का कार्य होने से जगह-जगह कीचड़, जल भराव, दुकानों के बाहर कचरा होने से व्यापारियों को अत्यंत कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है जबकि इस संबंध में नगर विकास मंत्री ए. के. शर्मा का स्पष्ट आदेश है कि 30 मई 2025 तक नाली निर्माण सफाई, जल भराव एवं अन्य नगर की सुविधाओं को दुरुस्त कर लिया जाए बावजूद इसके बरसात में नाली निर्माण का कार्य किया जाना आश्चर्यजनक एवं संदेहास्पद है संगठन के जिला अध्यक्ष कौशल शर्मा ने कहा कि नगर इन दिनों कई समस्याओं से जूझ रहा है ।
नगर के कई क्षेत्रों में धर्मशाला चौराहा, बढौली चौराहा, उत्तर मुहाल ,नई बस्ती इमरती कॉलोनी आदि इलाकों में बारिश का पानी भर जा रहा है जिसके कारण एक ओर जहां व्यापारियों को अत्यंत कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है वहीं दूसरी ओर पैदल चलने वाले राहगीर दुर्व्यवस्था के कारण सिस्टम को कोस रहे हैं उन्होंने कहा कि 36 करोड़ 7 लाख में लगभग 13.7 किलोमीटर नाली का निर्माण कराया जा रहा है जो नगर के लिए सफेद हाथी साबित हो रहा है नगर के कई स्थानों पर सड़क से ऊंची नाली होने के कारण बारिश का पानी कहां जाएगा इसका निकास संभव नहीं हो पा रहा है उन्होंने कहा कि यह प्रोजेक्ट 2020 का है परंतु 2025 में वह भी बरसात के समय किन कारणों से शुरू कराया गया यह भी जांच का विषय है ।
नगर में जगह-जगह पानी एवं कीचड़ जमा होने से संक्रामक रोग एवं मच्छर जनित रोगों के फैलने का खतरा बना हुआ है इन मुद्दों को पूर्व भी कई बार उठाया जा चुका है परंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई ज्ञापन देने वाले में प्रमुख रूप से कौशल शर्मा ,प्रितपाल सिंह, प्रशांत जैन ,जसकीरत सिंह, टीपू अली, राजेश जायसवाल, अमित अग्रवाल, दीप सिंह पटेल पंकज कनोडिया, अमित वर्मा, सिद्धार्थ सांवरिया, शिवम केशरी, गुरप्रीत सिंह सोखी (गोल्डी) आदि लोग मौजूद रहे।