Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

गौरीगंज: मोदी सरकार ने धारा 370 समाप्त कर डॉ मुखर्जी के सपनों को किया साकार- गोविन्द नारायण शुक्ला


गौरीगंज/अमेठी। भारतीय जनसंघ के संस्थापक भाजपा के प्रेरणा पुंज व अखंड भारत के स्वप्न द्रष्टा डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी का 72 वाँ बलिदान दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी मुख्यालय गौरीगंज में भाजपा जिलाध्यक्ष सुधांशु शुक्ला की अध्यक्षता में गोष्ठी का आयोजन सम्पन्न। संगोष्ठी के मुख्य अतिथि एवं वक्त प्रदेश महामंत्री एवं सदस्य विधान परिषद गोविंद नारायण शुक्ला रहे। प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला ने संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने धारा 370 समाप्त कर डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपनों को साकार किया है। डॉ मुखर्जी के जीवन का प्रत्येक क्षण भारत माता के चरणों में समर्पित था जिसने देश की एकता अखंडता और आत्मसम्मान के लिए अपने पूरे जीवन को समर्पित कर दिया डॉ मुखर्जी ने एक देश में दो विधान दो निशान और दो प्रधान नहीं चलेगा नहीं चलेगा का नारा नहीं था यह उस तेजस्वी तपस्वी की हुंकार थी जिसे 20वीं शताब्दी के भारत में अंग्रेजों के बनाए गए ढांचे में भारतीय आत्मा को भरना चाहते थे पश्चिमी शिक्षा से लेकर हुए भारतीयता की पुनर्स्थापना के लिए मैदान में उतर े1939 में कांग्रेस की मुस्लिम तुष्टिकरण करने से असहमत होकर हिंदू महासभा से जुड़े 1944 46 में महासभा के अध्यक्ष बने उस समय बंगाल में मुस्लिम लीग की सरकार ने विभाजनकारी राजनीति को हवा दी उसका उन्होंने कड़ा विरोध किया। उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री एवं विधायक तिलोई मयंकेश्वरशरण सिंह ने संबोधित करते हुए कहा की डॉ मुखर्जी अखंड भारत के स्वप्न दृष्टा थे जो की भारत देश एक रहे इसके लिए उन्होंने अपना जीवन समर्पित कर दिया भारत देश में ही दो निशान दो विधान नहीं चलेगा डॉक्टर मुखर्जी जी ने ही नारा दिया और बिना परमिट के कश्मीर में घुसे बहुत सी यातनाएं उनको सहनी पड़ी कश्मीर आंदोलन किया और बलिदान हुए। भाजपा प्रवक्ता चन्द्रमौलि सिंह जानकारी देते हुए बताया कि गोष्ठी का संचालन जिला मंत्री एवं कार्यक्रम संयोजक प्रभात शुक्ला ने किया इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष दयाशंकर यादव पूर्व जिला अध्यक्ष रामप्रसाद मिश्रा पूर्व विधायक चंद्र प्रकाश मिश्र मटियारी जिला महामंत्री केशव सिंह जिला उपाध्यक्ष भवानी दत्त दीक्षित प्रवीण सिंह जिला उपाध्यक्ष उमा रमन सिंह जिला मंत्री कृष्ण कुमार सिंह मुन्ना ब्लॉक प्रमुख तिलोई विजय किशोर तिवारी गिरीश चंद्र शुक्ला जिला उपाध्यक्ष सभी प्रमुख कार्यकर्ता एवं आम जन उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |