बाराबंकीः बचाव कार्यों में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं - सुरेश राही
June 09, 2025
बाराबंकी। राहत और बचाव कार्यों में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।यह बाते कलेक्ट्रेट स्थित लोक सभागार में बाढ़ प्रबंधन और राहत कार्यों को लेकर जिले के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के दौरान जिले के प्रभारी मंत्री व उप्र सरकार के कारागार मंत्री सुरेश राही ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के दौरान कही। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि गांव-गांव में बाढ़ चैपाल, नावों के संचालन में सुरक्षा मानकों के साथ प्रशिक्षित नाविकों की तैनाती, लाइफ जैकेट की उपलब्धता और मॉक ड्रिल को लेकर तैय्यारियां तेज की जाएं। बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्री राही ने बाढ से निपटने के लिए सम्बंधित अधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश दिए। समीक्षा बैठक के दौरान अधीक्षण अभियंता ने बताया कि जिले की सरयू (घाघरा), गोमती, कल्याणी और रेठ नदियों में से सरयू सबसे अधिक बाढ़ से प्रभावित करती है, और उसके तटवर्ती क्षेत्रों में आठ परियोजनाएं तेजी से चल रही हैं।
प्रभारी मंत्री ने रामनगर तहसील के संवेदनशील क्षेत्रों की चर्चा करते हुए समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बाढ़ शरणालयों की समय पर स्थापना, राहत किट, भोजन, दवाएं और अन्य जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति के लिए टेंडर प्रक्रिया को तेजी से करने की बात कही। स्वास्थ्य विभाग को पर्याप्त दवाएं, टीके, एंटी लार्वा और स्वास्थ्य शिविर, वहीं पशुपालन विभाग को पशु टीकाकरण, चारा और दवाओं की व्यवस्था के निर्देश दिए।बैठक में राज्य मंत्री
सतीश चन्द्र शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्षा राजरानी रावत, एमएलसी अंगद कुमार सिंह, विधायक कुर्सी साकेंद्र प्रताप वर्मा, पूर्व एमएलसी हरगोविंद सिंह, पूर्व विधायक शरद अवस्थी, व डीएम शशांक त्रिपाठी, एसपी अर्पित विजयवर्गीय, सीडीओ अन्ना सुदन, प्रशिक्षु आईएएस तेजस के., अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. डी के श्रीवास्तव, परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला विकास अधिकारी, अधीक्षण अभियंता बाढ़ खंड, अधीक्षण अभियंता विद्युत, सिंचाई विभाग, पीडब्ल्यूडी विभाग सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।