बाराबंकीः 10 ग्रामों में आयोजित हुई किसान गोष्ठियाँ, वैज्ञानिकों ने दिए उन्नत खेती के सुझाव
June 09, 2025
बाराबंकी। जिले में विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत् सोमवार को 10 ग्रामों में किसान गोष्ठियों का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों में कृषि वैज्ञानिकों और अधिकारियों की 3 टीमों ने किसानों को उन्नत खेती, प्राकृतिक कृषि, मृदा परीक्षण, संतुलित उर्वरक उपयोग, बीज व भूमि शोधन, और आईपीएम तकनीकों की जानकारी दी।गोष्ठियाँ विकास खंड निन्दूरा, देवा, बनीकोडर व दरियाबाद के ग्रामों में आयोजित हुईं, जिनमें 300 से 400 किसानों ने भाग लिया। ग्राम सरसौंदी (देवा) में जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत और ग्राम ताहिरपुर (निन्दूरा) में विधायक साकेन्द्र प्रताप वर्मा की उपस्थिति में कृषि निवेश मेले आयोजित किए गए।कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को फसल चक्र, मिलेट्स उत्पादन और विपणन जैसे विषयों पर भी मार्गदर्शन दिया। यह अभियान 12 जून तक जिले की 135 न्याय पंचायतों के एक-एक ग्राम में संचालित होगा।