मिलकः अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद ने खण्ड विकास अधिकारी को किया सम्मानित
June 09, 2025
मिलक। अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के जिला अध्यक्ष आदेश शंखधार ने बताया कि ग्राम क्रमचा तहसील मिलक में पंचायत भवन की बिल्डिंग जर्जर हो चुकी थी उसी बिल्डिंग में तीन दुकानें भी थीं, जिनपर दो लोगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया था और वह उच्च न्यायालय इलाहाबाद की शरण में भी गए थे लेकिन उन्हें कोई राहत नहीं मिली थी उसके बाद भी अनैतिक रूप से कब्जा जमाए हुए थे। इसी कारण पंचायत भवन का नया निर्माण करने में समस्या उत्पन्न हो रही थी। हमारे द्वारा दुकानें खाली कराने तथा नया भवन का निर्माण कराने हेतु खण्ड विकास अधिकारी मिलक से आग्रह किया गया जिसके बाद दोनों दुकानदारों से दुकानों को खाली कराया गया तथा जर्जर भवन को ध्वस्त कराकर नए भवन को बनाने हेतु प्रकिया प्रारम्भ की गई, इस हेतु आज अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद द्वारा धीरेन्द्र पाल सिंह चैहान खण्ड विकास अधिकारी मिलक, जगरूप सिंह सहायक विकास अधिकारी एवं मुन्नी देवी गंगवार ग्राम प्रधान क्रमचा को शॉल ओढ़ाकर तथा श्री रामचरित मानस भेंट कर सम्मानित किया गया।