शुकुलबाजार: प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का हुआ शुभारंभ मरीजों को मिलेगी सस्ती दवाएं
June 06, 2025
शुकुलबाजार/अमेठी। शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में प्रधान मंत्री जन औषधि केंद्र का शुभारंभ हुआ। शुभारंभ मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की अधीक्षक डॉक्टर सुधीर वर्मा ने कहा कि अब क्षेत्र के लोगों को सस्ती दवा के लिए चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत मरीजों को सस्ती दवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का शुभारंभ हुआ। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का शुभारंभ सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर सुधीर वर्माने फीता काटकर किया। शुभारंभ के दौरान उन्होंने कहा कि गरीब तबके के लोगों तक सस्ती एवं जेनेरिक दवाइयां कम मूल्य पर मिलेगी, प्रधानमंत्री जन औषधि परियोजना अत्यंत ही हितकारी है। जन औषधि केंद्र के संचालक अजय प्रताप सिंह ने कहा कि आर्थिक रूप से गरीब, असहाय, कमजोर लोगों की मदद के लिए प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र की स्थापना की गई है लोगों को दवा कम कीमत पर मिलेगी। इस अवसर पर डॉ सुशील चंद्र शुक्ला ,डॉक्टर विनीत कुमार ,उदय राज यादव, राजेश यादव, सौरभ ,सहित दर्जनों लोग शामिल रहे।