शुकुलबाजार: फरार चल रहे वारंटी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
June 06, 2025
शुकुलबाजार/अमेठी। स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत अपराध एवं वंचित वारंटी अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना अध्यक्ष अभिनेष कुमार के नेतृत्व में उप निरीक्षक रविंद्र सिंह कांस्टेबल अजय कुमार ने मंगलवार को थाना क्षेत्र के भगोले के पुरवा मजरे मकदूमपुर कला गांव में छापेमारी कर फरार चल रहे एक वारंटी को गिरफ्तार कर लिया।बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के भगोले के पुरवा गांव निवासी रामकरन पुत्र बलवंत के ऊपर न्यायालय ने एक मामले को लेकर वारंट जारी किया था। जिसमें वे फरार चल रहे थे।वारंट के आधार पर शुकुल बाजार पुलिस ने उनके घर पर छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया। जिन्हें बाद में जेल भेज दिया गया।