शुकुलबाजार: ई-रिक्शा के पलटने से तीन महिला समेत सात लोग घायल
June 06, 2025
शुकुलबाजार/अमेठी। स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत शुक्रवार की सुबहठाकुरगंज बाजार के पास नाबालिग चालक द्वारा चलाए जा रहे ई-रिक्शा के सड़क के किनारे पलटने से तीन महिलाओं समेत सात लोग घायल हो गए । सूचना पर पहुंची एंबुलेंस द्वारा सभी घायलों को शुकुल बाजार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। शुकुल बाजार थाना क्षेत्र के ठाकुरगंज बाजार में पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार की सुबह एक नाबालिग चालक ई-रिक्शा लेकर जा रहा था कि अचानक ई रिक्शा के पलट जाने से बड़ा हादसा हो गया। हादसे में माजिद, उनकी बेटी सलीमुन निशा, पोता असद , अरकान, व अन्य सवार विपत , सिया राजा, श्रीमता , घायल हो गए। चालक हरिचरन थाना क्षेत्र के किशनी गांव का रहने वाला है। सभी घायलों को ग्रामीणों की मदद एम्बुलेंसद्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद ई-रिक्शा चालक फरार हो गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष अभिनेष कुमार ने बताया कि ई रिक्शा के दुर्घटना के संबंध में किसी प्रकार की कोई सूचना नहीं मिली है थाने पर प्रार्थना पत्र मिलेगा तो जांच कर मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा।