शुकुलबाजार: कंटेनर की अज्ञात वाहन से टक्कर, तीन घायल
June 06, 2025
शुकुलबाजार/अमेठी। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर जनपद बाराबंकी के सुबेहा थाना क्षेत्र में एक कार लदी कंटेनर की अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई। घटना चालक को नींद आने के कारण हुई है। घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जहां उपचार के बाद दो घायलों की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया।शुक्रवार को सुबह बाराबंकी जनपद के सुबेहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के किलोमीटर 51 पर मंगलवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। लखनऊ से आजमगढ़ जा रही कार लदी कंटेनर की टक्कर एक अज्ञात वाहन से हो गई। टक्कर होने के कारण कंटेनर का अगला हिस्सा पूरी तरह ध्वस्त हो गया और उसमें बैठे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर यूपीडा की एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को तुरंत प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शुकुल बाजार में भर्ती करवाया गया। अस्पताल पहुंचने पर घायलों की पहचान मोहम्मद कैफ उम्र लगभग 25 वर्ष निवासी रसूलपुर वाकर गंज, थाना मालीपुर, मोहम्मद राशिद उम्र लगभग 24 वर्ष निवासी हटवा, थाना बसखारी और एक अन्य मोहम्मद राशिद उम्र लगभग 25 वर्ष निवासी आंशू पुर नई बस्ती, थाना अलीगंज, तीनों घायल जनपद अंबेडकर नगर के बताए गए। चिकित्सकों ने प्रारंभिक जांच के बाद बताया कि मोहम्मद कैफ और मोहम्मद राशिद की हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है। यूपीडा के सुरक्षा अधिकारी हरी सिंह ने बताया हादसे के कारण एक्सप्रेसवे पर कुछ समय के लिए यातायात भी बाधित रहा। सूचना के बाद तुरंत पहुंची टीम ने दुर्घटना में क्षतिग्रस्त वाहन को हटवा कर रास्ता बहाल कराया। इस संबंध में थानाध्यक्ष अभिनेष कुमार ने बताया कि हादसे से संबंधित कोई जानकारी नहीं है । प्रार्थना पत्र मिलता है तो उचित कार्रवाई की जाएगी।